Sun tanning: करें ये घरेलू उपाय, ताकि धूप में काला न पड़े गोरा रंग
गर्मियां आते ही हर गोरी लड़कियों की सबसे बड़ी समस्या ये है कि समर टैनिंग रंगत फीकी न पड़ जाएं। वैसे आपको बात दे गर्मियों में धूप का साया स्किन और चेहरे को काला कर देता है। लेकिन आज हम आपको घरेलू नुस्खे बताएँगे जो आपकी स्किन की खोई हुई रंगत वापस लौटा सकती है।
धुप में निकलने से पहले त्वचा को ताजगी देने के लिए कच्चे दूध में थोड़ा सा गुलाब जल और पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से आपकी त्वचा काली नहीं होगी।
गर्मी में सनबर्न से बचने के लिए दिन में एक बार ताजा मलाई में कुछ बूंदें नींबू और गुलाब जल की मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें। यह घरेलू उपाय रंगत निखारता है और झुलसी त्वचा को ठंडक और ताजगी प्रदान करता है। इसे आप हर दिन चेहरे पर अप्लाई करे।
टैनिंग दूर करने के लिए एक कप पानी में चाय की पत्ती उबाल कर छान लें। उसे ठंडा करके त्वचा पर 15 मिनट तक लगाएं। फिर सूखने के बाद चेहरे को पानी से धो ले।