समर वेडिंग हो या आउटिंग परफेक्ट ऑप्शन है फ्लोरल डिजाइन, देखें ऐसे लगेंगी आप
लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मी का मौसम अपने साथ कई तरह के प्रॉब्लम लाता है खासतौर पर इस मौसम में लड़किया अपने आउटफिट को लेकर परेशान रहती है रोजना के स्टाइल स्टेटमेेंट के साथ साथ किसी खास अवसर पर क्या पहने इन सबसे कंफ्यूज रहती है ऐसे में अगर आप इस मौसम में किसी दोस्त की शादी में जाने वाले है और कपड़ों को लेकर परेशान है तो अब आप दिमाग से इस बात का निकाल दें क्योंकि आज हम आपकों ऐसे आउटफिट के बारे में बताएंगे जो आपकों इस मौसम में परफेक्ट लुक ही नहीं बल्कि कूल भी रखेंगे आइए जानते है
इस मौसम अगर आप ये सोच रही है की डीप कलर के हेवी लहंगे या साडिय़ां किस तरह पहनी जाएगी क्योंकि इतनी तेज गर्मी में आप इनमें कंफ्र्ट होना मुश्किल सा लगेगा पर ऐसा नहीं है आप इनकी जगह फ्लोरल लहंगे ट्राई कर सकती है वैसे भी इन दिनों फ्लोरल लहंगे बेहद टै्रंड में बने हुए है जो वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन होते है
आपकों बतादें की ऐक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी अक्सर इस तरह के आउटफिट में नजर आती है और उनकी खूबसूरती का क्या कहना है ये तो आप अच्छे से जानते है ऐसे में अगर आप समर वेडिंग में परफेक्ट लुक चाहती तो आप इस तरह के आउटफिट कैरी कर सकते है लाइट पिंक कलर की चिकनकारी वर्क वाली स्कर्ट इन दिनों खूब पसंद की जा रही है इसके साथ पतले स्ट्रैप वाली ब्लाउज और फ्लोरल दुपट्टा आप ट्राई करें जिससे आपका लुक यूनिक नजर आएगा इसी तरह आप लॉन्ग फ्लोरल लहंगे लुक में आने वाली स्कर्ट भी ट्राई कर सकते है आप अगर समर आउटिंग का प्लान बना रही है तो आप मैचिंग केप और डिजाइन वाली क्रॉप टॉप कैरी करें साथ ही खुले बाल रखें जिससे आप बेहद खूबसूरत लगेगी यहीं नहीं बॉलीवुड की खूबसूरत यंग एक्ट्रेस आलिया भी अक्सर इस तरह के आउटफिट में नजर आती है