Summer Vacation : प्रकृति की गोद में बसा एक खूबसूरत हिल स्टेशन, जहां फोटो शूट के लिए विदेश से आते है लोग
मुनस्यारी प्राकृतिक खूबसूरती का एक जीता जागता उदाहरण है। मुनस्यारी उत्तराखंड का एक हिल स्टेशन है, जो खूबसूरती के मामले में किसी भी जगह से कम नहीं है। आपको बता यहां की खूबसूरती को देखने के लिए लोग विदेश से यह आते है।
समुद्र तल से लगभग 2300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस जगह को कुदरत का वरदान कहा जाता है। चारों तरफ घने जंगल और बर्फीली चोटियां यहां देखते ही बनता है। अगर आप भी समर वेकेशन में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो मुनस्यारी आपको ज़रूर जाना चाहिए।
मुनस्यारी में घूमने और देखने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थान है पंचचूली पर्वत। इस पर्वत के बारे में कहा जाता है कि यह पांच शिखरों से मिलकर बनी हुई है। यह भी मान्यता है कि महाभारत काल में इसी पर्वत पर पांडवों ने स्वर्गारोहण की शुरुआत की थी। ये भी कहा जाता है कि ये पांच चोटियां इन्हीं पांचों पांडवों का प्रतीक है। अगर आपको प्रकृति से बहुत प्यार है तो आप इस जगह पर घूमने आ सकते है।