जानिए आखिर भारत की 3 सबसे महंगी शादी कौन सी थी?
माँ-बाप अपनी बेटी के जन्म से ही उसकी शादी के लिए एक-एक पैसा जमा करते हैं, इसके बावजूद शादी के वक्त पिता को कर्ज लेने की नौबत तक आ जाती है,लेकिन आज हम आपको ऐसे शादी के बारे में बताएँगे जो भारत की सबसे महंगी शादी में एक रही है।
1. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल: – लागत- 724 करोड़ ($ 100 मिलियन) वर्ष- 2018
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी इकलौती बेटी की शादी में मुकेश अंबानी अनुमानतः 720 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं। इसके साथ ही यह शादी भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया की सबसे महंगी शादी है।
2. सुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय: – लागत- 552 करोड़ वर्ष- 2004
3. ब्राह्मणी और राजीव रेड्डी: – लागत- 550 करोड़ वर्ष- 2016