हर साल काफी संख्या में पर्यटक घूमने जाते हैं। वहीं, हैदराबाद में कई हिल स्टेशन भी हैं, जहां आप इस गर्मी में जा सकते हैं। गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए हैदराबाद के हिल स्टेशन बेहद सही जगह है। तो चलिए जानते हैं इन हिल स्टेशनों के बारे में।

श्रीशैलम हिल स्टेशन
श्रीशैलम हिल स्टेशन एक धार्मिक जगह है। ये जगह कृष्णा नदी के तट पर स्थित है और यहां आप मंदिरों और गुफाओं को देख सकते हैं। साथ ही यहां वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और एक बांध भी है।

इस जगह पर पहुंचने के लिए आपको हैदराबाद से लगभग 212 किलोमीटर का सफर तय करना पडेगा, लेकिन यहां पहुंचकर आपकी सारी थकान पल भर में मिट जाएगी। यहां आप इस्ता कामेश्वरी मंदिर जा सकते हैं और अक्कमहादेवी गुफाओं तक पहुंचने के लिए आप रोपवे ले सकते हैं।

Related News