गर्मी म छुट्टियों का मौसम आते ही बच्चों को घूमने जाने की इच्छा होती है। लेकिन क्या आप जानती हैं ट्रैवलिंग के दौरान भी आपको अपनी स्किन और सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है? यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, गर्मी के इस मौसम में जरूर काम आएंगे,

ढीले कपड़ें पहने
कहीं भी घूमने जा रहे हों तो सबसे जरूरी है कि आप अपने कपड़ों पर ध्यान दें। ऐसा न हो कि फैशन के चक्कर में आप खुद का कम्फर्ट भूल जाएं। सिर्फ यही नहीं गर्मी में घूमते समय जितना हो सकते ढीले कपड़ें पहने और खुद को रिलैक्स रहने दें।

हर एक घंटे में लगाएं सनस्क्रीन
ऐसा नहीं है कि सिर्फ लड़कियों को ही अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहिए। गर्मी में सफर के दौरान सबसे जरूरी है अपने स्किन की केयर करना। तमाम मेकअप के साथ अपने हैंड बैग में सनस्क्रीन जरूर रखें।

गॉगल्स और हैट है जरूरी
गर्मियों में घूमने का प्लान बना है तो अपने साथ सनग्लास और हैट जरूर रखें। तेज धूप से खुद को बचाने के लिए हैट और गॉगल्स रखें। बीच पर छुट्टियां मनाने जा रहे हों तो गॉगल्स लगाना कतई ना भूलें।

Related News