लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई खूबसूरत रहना चाहता है पर कई बार मैकअप के समय की गई गलतिया आपकी खूबसूरती को बढ़ाने की जगह कम कर देती है ऐसे में खूबसूरत चेहरा ही सबकुछ नहीं होता है इसे और भी ज्याद ख्ूाबसूरत बनाने के लिए आंखों का आकर्षण बढ़ाना बेहद जरूरी होता है, और इसके लिए आपकी भौंहों का सुन्दर होना भी बेहद जरूरी है पर कई लड़किया इनपर ज्याद ध्यान नहीं देती है वैसे आपकों बतादें की भौहों का घनापन और सही आकार आंखों का आकर्षण बढाने में मदद करता हैं ऐसे में आज हम आपकों कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी भौहों को घना और सुंदर बना सकते है आइए जानते है


अगर आप भी अपने भोंहो को खूबसूरत रखना चाहते है तो उनपर बादाम का तेल लगाए जिससे उसका आकर्षण बढऩे लगता है, ये तेल भोंहो को सही पोषण देता है जिससे यह सुंदर बनने लगती है इसी तरह आप 2 बून्द बादाम रोगन में 2 बून्द शहद मिलाकर नियमित रूप से लगा लें और बादाम रोगन और शहद भोंहो की जड़ो को पोषित कर उन्हें घना बनाने में कारगार होती है


इसके अलावा आप भोंहो को घना बनाने के लिए रुई के फ ाहे को गुनगुने पानी में भिगोए फिर भोंहो पर लगा लें इसके बाद आप हल्के हाथ से मालिस करीब 10 मिनट तक करें जिससे भोंहो की त्वचा में तेजी से रक्त का संचार होने लगता है और वह घनी और सुंदर बनी रहेगी भोंहो पर नियमित रूप से जैतून के तेल की मालिश करना भी फायदेमंद होता है क्योकि जैतून के तेल में पाए जाने तत्व भोंहो को पोषण देकर उन्हें काली और घनी बना देता है

Related News