कुर्ती में बनवाए ऐसे स्लीव, कोई तारीफ किए बिना नहीं रह पायेगा
अब वेडिंग सीजन की शुरुआत होने वाली है। अगर आपके घर में भी किसी की शादी है, तो वेडिंग फंक्शन के लिए आपने शॉपिंग तो सुरु कर दी होगी। अगर आप पार्टी में सूट वियर करने की सोच रहे है, तो आज हम आपको कुर्ती या सूट की स्लीव बनाने के बेहतरीन डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें ट्राई करके आप सिम्पल डिजाइन कुर्ती को आकर्षक लुक दे सकेंगी।
अगर आपका कुर्ती सिंपल है तो आप स्लीव के लिए ये डिजाइन सेलेक्ट करे, क्योकि ये डिजाइन बहुत ही डिफरेंट और यूनिक है। अगर आपका कुर्ती हैवी है तो आपस्लीव बनाने के लिए इस तरह के बेहतरीन डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं।
अपनी सिम्पल डिजाइन कुर्ती को परफेक्ट और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप स्लीव के यह डिजाइन भी आजमा सकती हैं। इस तरह के स्लीव डिजाइन आप टॉप और ब्लाउज पर भी ट्राई कर सकती हैं।