फैशन की बात करे तो आजकल ऑउटफिट के साथ साथ उसके एक्सेसरीज पैटर्न भी बहुत चेंज हो गए है। ड्रेस को आकर्षक और डिफरेंट लुक देने के लिए लटकन, लेस जैसी एक्सेसरीज बहुत आवश्यक होती है। आजकल आपने देखा होगा ब्लाउस और लहंगा में लटकन के बहुत खूबसूरत डिजाइन फैशन में है। बात लटकन की करे तो ये लहंगे के लुक में चार चांद लगा देती है। इस तरह के मोतियों वाले लटकन का इस्तेमाल कर आप अपनी लहंगा और ब्लाउज़ की खूबसूरती बढ़ा सकती है। सिंपल ब्लाउज पर आप बीड्स और घुंघरू वाले लटकन बहुत प्यारे लग रहे हैं। बैकलेस ब्लाउज पर इस तरह के लटकन खूब जचते हैं। लहंगे का आकर्षण बढ़ाने में ऐसे लटकन का योगदान कोई नोटिस किए बिना नहीं रह पायेगा। अगर आपके मिरर वर्क के लहंगे है तो आप बड़े बड़े मिरर वाले लटकन लगा सकते है ये आपको बहुत ही आकर्षक लुक देंगे। आप ऐसे डिजाइन के लटकन अपने नजदीकी बाज़ार में से आसानी से खरीद सकती है।

Related News