ऐसी रहस्यमयी जिंदा लाश जिन्हें देखकर लगता है कि ये अभी उठ खड़ी होंगी और बोलेगी
देखा जाए तो कितनी रहस्यमयी है ये दुनिया,हजारों साल से प्रकृति ने कुछ शरीरों को वक्त की मार से बचा रखा है। वहीँ कुछ ऐसी भी लाशें है जिन्हें इंसान ने बचाया है। कुछ भी हो एक जिंदा मुर्दों को देखकर एक बार तो पूरे शरीर में डर की लहर दौड़ ही जाती है। लेकिन कुछ ऐसी भी लाश है जिसे देखकर लगता है कि ये अभी उठ खड़ी होंगी और चलने लगेगी।
हम बात करेंगे रूस में साम्यवाद के पिता माने जाने वाले लेनिन का मृत शरीर की जो आज भी ऐसा लगता है कि जैसे अभी उठ खड़ा होगा। आज भी चेहरे पर वैसी ही चमक और आभा है।
लेकिन आपको बता दे लेनिन की मृत्यु के बाद जब स्टालिन ने रूस की बागडोर संभाली तो एक विशेष तकनीक के जरिये लेनिन की लाश को ठीक वैसा ही रखा गया है जैसे वो मृत्यु के समय थे,सोवियत संघ के समय में लेनिन के शरीर से हर साल सूट को बदला जाता था। सोवियत संघ के पतन के बाद ये प्रक्रिया पांच साल में एक बार की जाती है।