इंटरनेट डेस्क। हर सीजन में फैशन बदलता है, वहीं मानसून सीजन का अपना अलग फैशन है। लेकिन मुश्किल वहां आती है, जब बारिश के चलते हमारे फुटवेयर्स गंदे हो जाते हैं। इसलिए इस मौसम में फुटवेयर्स का चुनाव बहुत ही सोच समझकर करना चाहिए। इस सीजन के लिए आप ऐसे फुटवेयर्स चुनें, जो मानसून फ्रेंडली हों, कंफर्टेबल हों साथ ही आपको स्टाइलिश लुक भी दें।

बारिश के मौसम में क्रॉक्स से बेहतर कोई फुटवियर नहीं हो सकता है। इवनिंग वाॉक के लिए जाना हो या, दोस्तों के साथ हैंगआउट के लिए आप आराम से कॉक्स पहन सकते है। डेनिम से लेकर फ्लोरल ड्रेसज तक सभी पर क्रॉक्स सूट करता है। मानसून में ब्राइट कलर के कॉक्स बेहद खूबसूरत लगते है।

ये बाजार में आसानी और सस्ते मिलने वाले फुटवियर है। आज के दौर में रबर के फुटवियर के साथ कलर्स और स्टाइल को लेकर बहुत सारे प्रयोग भी हो रहे है। जो डेली यूज में इनका प्रयोग आपके लिए अच्छा रहेगा।

फ्लिप फ्लॉप पहने की शुरूआत तो गर्मी के मौसम से ही हो जाती है। ये गीली फर्श पर आपको फिसलने से बचाने में मदद करते है हालांकि इस बात पूरा ध्यान रखना चाहिए कि यह फुटवियर आपके पैरो को ठीक तरह से सपोर्ट देता हो।

अगर आपको लगता है कि हील में आपका लुक ज्यादा अच्छा आता है, तो आप wedges सैंडिल ट्राई कर सकती है। बारिश के मौसम में यह स्टाइलिश और आरामदायक दोनों होते है। मानसून के दौरान आप सॉलिड कलर या फिर टाइगर प्रिंट वाले wedges सैंडिल ट्राई कर सकती है।

Related News