Straight hair: कर्ली हेयर को रोज-रोज हैंडल है मुश्किल, तो घरेलु उपाय से इस तरह करें स्ट्रेट
घुंघराले बाल देखने में जरूर खूबसूरत लगते हैं, लेकिन इन्हें संभालना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए कई लोगों को ये पसंद नहीं आते और वो इन्हें स्ट्रेट करने के लिए हर रोज पार्लर जाये ऐसे में आज हम आपको स्ट्रेट करने के लिए उपाय बता रहे है आप घर पर ही आजमा सकती हैं। इन उपायों को करने से धीरे-धीरे आपके कर्ली बाल खुद ही स्ट्रेट होने लगेंगे ,
दूध और अंडा
दूध और अंडा बालों को स्ट्रेट और सिल्की बनाते हैं, एक कप दूध में दो अंडे लेकर अच्छी तरह फेंट लें.,इसे बालों में लगाकर करीब आधा घंटे के लिए छोड़ दें, इसके बाद सिर धो लें। अगर बदबू लगे तो माइल्ड शेंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी में इतना पानी मिलाएं कि मिट्टी का पेस्ट बन जाए, इस पेस्ट से बालों की ऐसे मसाज करें कि इससे जड़ें और स्कैल्प दोनों कवर हो जाएं, इसे करीब एक घंटे तक लगा रहने दें,इसके बाद गर्म पानी से धो लें, इससे बाल स्ट्रेट भी होंगे और चमकदार भी बनेंगे।
केला और दही
एक केले में दो चम्मच शहद, आधा कप दही मिलाएं और इसका पेस्ट तैयार करके बालों में लगाए ,. एक घंटे लगा रहने दें, इसके बाद सिर धो लें, इससे आपके बाल स्ट्रेट भी होंगे।