Health Tips : घर से चली जाएंगी मकड़ियां, नहीं बिछाएंगे जाले ! बस करे ये
कई बार घर साफ होने पर भी जल जाता है और जलाते ही घरवालों का दिमाग खराब हो जाता है। जब तक घर की अच्छी तरह से सफाई नहीं हो जाती तब तक मकड़ियां जाले बनाने लगती हैं और उन्हें हटाने के लिए हमें एक दिन चुनना होता है.आज हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर में जाले साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
साफ-सफाई का रखें ध्यान - मकड़ियों और अन्य कीड़ों को घर में घुसने से रोकने के लिए जरूरी है कि घर को ठीक से साफ रखा जाए. इसे समय-समय पर अच्छी तरह से साफ करते रहना चाहिए। सफाई के कारण मकड़ियां आदि घर में नहीं आ पाएंगी।
पुदीने का तेल- आपकी जानकारी के लिए बता दे की, घर में जाले बनाने वाली मकड़ियों को भगाने के लिए पुदीने का तेल सबसे अच्छा होता है। आप इस विकल्प को चुनकर मकड़ी के जाल से छुटकारा पा सकते हैं। मकड़ियों को इस तेल की तेज सुगंध पसंद नहीं होती है और वे घर पर रहकर जाला नहीं बनातीं।
सफेद सिरका - सिरके से निकलने वाली तेज सुगंध के कारण मकड़ियां बाहर निकल आती हैं और भाग जाती हैं। वहीं इसमें मौजूद एसिटिक एसिड मकड़ियों को नष्ट कर देता है। मकड़ियों को भगाने का सबसे आसान तरीका सिरका है। घर में इसका छिड़काव करने से मकड़ियां दूर भगाएंगी।
दालचीनी- बता दे की, दालचीनी का इस्तेमाल मकड़ियों को भगाने के लिए भी किया जा सकता है। यदि आप मकड़ी के जाले से परेशान हैं तो उन जगहों पर दालचीनी पाउडर छिड़कें जहां मकड़ियां हों।
तंबाकू- तंबाकू और मकड़ियों की गंध से छिपकली भी दूर भागती है। तंबाकू को घर के किसी कोने में रखें और इसकी तेज गंध मकड़ियों को घर में नहीं रहने देगी।