Astro Tips: यदि आप भी कर रहे है बार-बार असफलता का सामना, तो भाग्य बदलने के लिए करे ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की जब किस्मत रूठ जाती है, तो किसी भी काम में सफलता हासिल नहीं होती है। ऐसे में जीवन में किसी न किसी तरह से नकारात्मकता बनी रहती है। ग्रहों की स्थिति खराब होने के कारण ऐसा कई बार होता है। यदि आपके साथ भी कुछ असा हो रहा है तो आप ये खास उपाय अपना सकते हैं। इससे आपको अवश्य लाभ मिलेगा।
किस्मत जगाने के लिए करें ये खास उपाय
अपने भाग्य को जगाने के लिए बृहस्पति संबंधी उपाय अपना सकते हैं। इसके लिए पीपल की जड़ में जल चढ़ाएं। इसके साथ ही पीली वस्तुओं का दान करें।
रोजाना 60 दिनों तक माथे में केसरिया चंदन लगाएं। ऐसा करने से किस्मत जाग जाती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दान करने से भी ग्रहों की स्थिति सही हो जाती है। इसलिए एक मुट्ठी चावल हथेली में लें और उसमें एक रुपए का सिक्का रखकर किसी मंदिर में जाकर कोने में रख आएं।
अगर मेहनत करने के बावजूद सफलता हासिल नहीं हो रही है, तो एक सफेद रुमाल में चावल और एर सुपारी रखकर गांठ बांध दें और किसी मंदिर में रख आएं।
रोजाना शाम के समय पूजा करते समय कपूर जलाएं। ऐसा करने से भी आपकी किस्मत जाग जाएगी।
बाजार से बड़ा सा काला सूती धागा खरीद लाएं। इसके बाद अपनी उम्र के हिसाब से इसमें गांठ लगा लें। इसके बाद तुलसी का रस लेकर हर गांठ में लगा दें। इसके साथ ही पीला सिंदूर लगा दें। इसके बाद इस धागे को अपने दाएं हाथ की बाजू में बांध दें। लगातार 21 दिन बांधने के बाद आपको फर्क खुद नजर आने लगेगा।