Third party image reference

बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस सोनम कपूर फैशन के मामले में बाकि एक्ट्रेस को जमकर टक्कर देती है अगर हम बात करे उनके ड्रेसिंग टिप्स की बहुत ही यूनिक होता है लेकिन मेकअप की बात करे सोनम कपूर को अच्छे से पता है कि किस तरह का लुक कब और कहा सूट करता है। अगर आप भी डिफरेंट लुक पाना चाहता है तो सोनम की इन मेकअप टिप्स को ट्राई कर सकते हैं।

Third party image reference

फेस मेकअप: अपने चेहरे को मेकअप के जरिये निखारने के लिए सबसे पहले क्लींजिंग से चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें। फिर कंसीलर से फेस के दाग-धब्बों को छिपाने में मदद मिलती है। फिर फाउंडेशन लगाएं। शिमरलुक देने के लिए क्रीम ब्लशर लगाएं। इसके बाद फेस पाउडर लगाएं और एक नेचरल बेस बनाएं।

Third party image reference

होठों का मेकअप: होठों को पतला दिखाने के लिए लिपस्टिक के शेड से मैच करते लिप लाइनर का प्रयोग होठों के अंदर की तरफ यानी इनर लाइन पर करें। लिपस्टिक का कोई भी रिच शेड लगाएं और लिप ग्लॉस की सहायता से ऊपर व नीचे के होंठ के बीच के हिस्से को हाईलाइट करें।

Third party image reference

आंखों का मेकअप: दिन की पार्टी के लिए आंखों पर डार्क मेकअप न करें। दिन के समय लाइट शेड्स वाले आईशैडो काफी अच्छे लगते हैं। आईशेड्स लगाने से पहले ऊपरी पलकों पर फाउंडेशन लगाएं, साथ ही आई पेंसिल से ऊपर की पलकों के ऊपर पतली रेखा खींच कर उसे ब्रश से फैला दें, ताकि आईलिड बड़ी दिखे।

Related News