बेहद खूबसूरत हैं सोनम कपूर की 5 रेड आउटफिट, स्टाइलिश लुक के लिए नवरात्री में जरूर पहने
फेस्टिव सीजन शुरू हो चुके है, और ऐसे में लड़कियां अपनी ड्रेसज को लेकर बहुत कंफ्यूज रहती है। उन्हें अक्सर इस बात की दुविधा रहती है कि ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ स्टाइलिश लुक कैसे दिखा जाए। ऐसे में हम आपके लिए स्टाइलिश क्वीन 'सोनम कपूर अहूजा' की कुछ रेड आउटफिट दिखा रहे है जिसे आप नवरात्री फंक्शन में पहनकर कर खूबसूरत दिख सकती है।
नवरात्री के दिन आप यह अनारकली जैकेट सूट पहन सकती है। ये दिखने में सिंपल है लेकिन फंक्शन के दौरान आपको स्टाइलिश लुक देगा। अगर आपको यकीन नहीं है तो आप एक बार ट्राई करके देखे हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
सोनम का यह इंडो-वेस्टर्न लुक आप नवरात्री के दिन ट्राई कर सकती है। अगर आपको अपना लुक थोड़ा फ्लोरल रखना है तो आप सोनम का यह एथनिक वियर नवरात्री के दिन ट्राई कर सकते है।
यह लुक बहुत कूल और ट्रेडिशनल है। आप नवरात्री के दिन यह ड्रेस पहन कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच सकते है। नवरात्री के आखिरी दिन काफी भागदौड़ रहती है तो यह ड्रेस स्टाइलिश और कम्फर्टेबल रहेगी।