नए साल पर मौसम में अधिक ठंड देखने को मिल रही है उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से ठंड और कोहरे से घिरे हुए हैं वहीं पहाड़ों पर भी बर्फबारी जारी है इसी बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 5 से 6 दिनों में पंजाब ,हरियाणा समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है इन राज्यों में शीतलहर भी चलने के पूरे आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों को छोड़कर अन्य राज्यों को शीतलहर से निजात मिल सकती है वहीं दक्षिण में तमिलनाडु में भी तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है कहा गया कि 24 घंटे में बारिश में कमी आ सकती है मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सोमवार सुबह कोहरे की घनी चादर छाई हुई है उत्तर प्रदेश का भी यही हाल है वहीं पश्चिम बंगाल के भी कुछ इलाके की चपेट में है वही उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी कोहरा चरम पर है वाराणसी और सुल्तानपुर समेत यूपी के कई इलाकों में कोहरे के कारण विज्लिंग में कमी देखी गई है।

विभाग ने कहा है कि 3 जनवरी से 7 जनवरी तक जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है वहीं हिमाचल प्रदेश में 4 से 5 जनवरी के बीच बर्फबारी होने के अंदेशा है इस दौरान उत्तराखंड में 5 जनवरी को बर्फबारी हो सकती है इस दौरान मैदानी इलाके में ठंड बढ़ सकती है वही 5 से 7 जनवरी के बीच पंजाब ,हरियाणा ,चंडीगढ़ ,दिल्ली ,उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी यूपी के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है 5 जनवरी को पंजाब, उत्तर प्रदेश ,हरियाणा ,राजस्थान में ठंड भरी तूफान की संभावनाएं भी बन रही है।

Related News