इंटरनेट डेस्क: शादी का दिन हर लडक़ी के लिए बेहद खास होता है ऐसे में शादी की तारीख नजदिक आने से पहले से ही हर लडक़ी खुद को काफ ी स्लिम बना कर रखना चाहती है जिससे वह बेहद खूबसूरत दिख सके लेकिन आपने देखा होगा की शादी के कुछ ही महीनों बाद में कई लड़कियां एकदम से मोटी होने लगती हैं, जो लड़कियां स्लिम रहना चाहती है वह भी मोटी होने लगती है ऐसे में इसके पीछे कई कारण होते है इसलिए आज हम आपकों ये बताएंगे आखिर क्यों शादी के बाद वजन बढऩे लगता है एक शोध के अनुसार शादी के 5 साल के अंदर करीब 82 कपल्स का वजन 5 से 10 किलो तक बढ़ जाता है इसमेें लड़किया ही नहीं बल्कि लडक़ों भी वजन बढ़ता है तो वहीं एक्सपट्र्स की माने तो इसके लिए शादी के बाद हमारी लाइफस्टाइल और बॉडी में बदलाव दोनों जिम्मेदार होते हैं जिसकी वजह से ये अंतर देखने को मिलता है तो वहीं और भी अन्य कारण है जिसके कारण शादी के बाद लड़कियों का वजन बढ़ जाता है


दरअसल, महिलाओं में शादी के बाद खुद को फिट रखने का ख्याल मन से निकल जाता है, वह अपने अलावा परिवार का ज्याद ध्यान रखती है तो वहीं डाइट चार्ट जो वह शादी से पहले फॉलो करती थी, वह बदलने लगता है जिसके लिए वह कुछ भी खाना शुरू कर देती हैं शादी के बाद कुछ महिलाओं में आलसीपन भी आने लगता है, खुद को फिट रखने के लिए ज्याद रूचि नहीं दिखाती है ये बात अलग है की शादी के कुछ सालों बाद फिर से महिलाएं अपने शरीर पर ध्यान देने लगती है पर शादी के कुछ महिनों बाद वह इन बातों को नजरंअंदाज कर देती है


इसके अलावा कपल्स फॅमिली प्लानिंग के बारे में सोचने लगते है, प्रेगनेंसी के बाद लड़कियों का वजन बढऩे लगता है और बाद में लड़कियां अपने शरीर की तरह इतना ध्यान नहीं दे पाती बच्चों की जिम्मेदारी के कारण भी ये होता है क्योंकि खाने का कोई निश्चति समय नहीं होता है तो वहीं लडक़ी के जीवन में बहुत बदलाव भी आने लगते है

Related News