लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपने लुक को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत दिख सके इस समय लड़कियों को स्लीवलेस ड्रेस बेहद पसंद आ रही है इन्हे लड़किया ज्यादातर पार्टी और आउटिंग के दौरान पहनना बेहद पसंद करती हैै वैसे अगर कपड़ों की बात की जाए तो हर तरह की ड्रेस के लिए एक अलग ही तौर तरीके होते है जिसके अनुसार उन्हे कैरी किया जाता हैपर अक्सर देखा जाता है कि कई लडकियां स्लीवलेस ड्रेस पहनते समय कुछ गलतियां कर देती है जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ जाता है इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो आपको स्लीवलेस ड्रेस पहनते समय ओर भी स्टाइलिश दिखाने में आपकी मदद करेंगे


अगर आप किसी खास मौके पर पहनने के लिए स्लीवलेस डे्रस का चुनाव कर रही है तो सही तरह की नेक डिज़ाइन को चुने जो आपके लुक को परफेक्ट बनाती है जिन लड़कियों की गर्दन लम्बी है तो आप इसे पहन सकते हो, यही नहीं आप हाफ ओपन शर्ट को पहने सकते हों

इसके अलावा आप स्लीवलेस आउटफिट्स को पहनते समय सही तरह की एक्सेसरीज़ का चुनाव करना भी बेहद जरूरी है इसके लिए आपको पहले से ही सही तरह की प्लानिंग कर लें जितना हो सके हेवी हैंड एक्सेसरीज़ को नही ही पहनने
अगर आप अलग लुक चाहते है तो आप हेवी वाले वॉल्यूम बॉटम्स का चुनाव कर सकती है साथ ही परफेक्ट लुक के लिए अपने मेकअप का भी ज्यादा ध्यान देना चाहिए, बॉडी पार्ट के ऊन हिस्सों पर जो दिखने वाले है वहां ब्रश अप्लाई करें इसके खूबसूरत नजर आएंगे

Related News