Skin care: हथेलियों और तलवों से उतर रही है स्किन, तो इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों के दिनों में कई बार लोगों के हाथ की हथेली और पैरों के तलवों से स्किन उतरने लगती है, जिस वजह से उन्हें परेशानियां होने लगती है साथ ही यह देखने में बहुत भद्दा और खुरदुरा सा लगता है। हाथ की हथेली और तलवों से उतर रही स्किन को सही करने के लिए लोग तरह-तरह के लोशन और महंगी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनसे खास फायदा नहीं हो पाता है। आयुर्वेद में हाथों की हथेली और पैरों के तलवों से उतर रही स्किन को ठीक करने के कई देसी और रामबाण नुस्खे बताए गए हैं। आज हम आपको उन्हीं में से कुछ अचूक उपाय के बारे में बता रहे हैं।
1.हाथों की हथेली और पैरों के तलवों से उतर रही स्किन को ठीक करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल में विटामिन ई की कुछ बूंदें मिलाकर रोज हथेलियों और पैरों के तलवों पर लगाकर 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल रोज करने पर कुछ ही दिनों में आपके हाथ की हथेलियों और पैरों के तलवों से उतर रही स्किन की समस्या समाप्त हो जाएगी।
2.हाथों की हथेली और तलवों से उतर रही स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ठंडे दूध में एक कपड़े को भिगोकर इसे प्रभावित भाग पर 15 मिनट बांध कर रखें। तय समय बाद पानी से हाथों को धो लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल रोज दिन में दो बार करने पर आपके हाथ की हथेली और तलवों से हट रही स्किन की समस्या जड़ से समाप्त हो जाएगी।