लड़कियों को जल्दी इम्प्रेश करता है लडक़ों पर इस रंग का शर्ट या टीशर्ट
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़कियां ही नहीं बल्कि लडक़े भी स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहने लगे जिससे वह हर मौके पर हैंडसम नजर आ सके ऐसे में हम आपकों बतादें की कपड़ों का रंग जिस तरह आपकों स्टाइलिश बनाता है उसी तरह ये लोगों को भी अटै्रक्ट करता है ऐसे में इस बदलते फैशन के दौर में कपड़ो का रंग बदलने लगा है पहले के लोग ज्याद लाइट कलर के कपड़े पहनने पसंद करते थे, लेकिन अब डार्क और अजीब से दिखने वाले रंग युवा ज्याद पसंद कर रहे है इन रंगों को लेकर आज हम आपकों कुछ दिलचस्प बात बताने वाले है दरअसल, एक सर्वे में पता चला कि महिलाएं लाल रंग में पुरुषों को ऊंचे स्टेटस का मानती हैं और उन्हें ज्यादा अमीर समझती हैं महिलाओं को ये कलर बेहद ज्याद अटै्रक्ट करता है, ये उन्हें ज्यादा अट्रैक्टिव इसलिए भी लगते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वो इनके सहारे ऊपर जा सकती हैं
यहीं नहीं शोधकर्ताओं ने निष्कर्ष निकाला की लाल कपड़ों वाले पुरुष महिलाओं को ज्यादा आकर्षक, पॉवरफुल और सेक्शअुली स्ट्रॉन्ग लगते है लाल रंग के कपड़ों में दिखने पर महिलाओं के मन में एक अलग ही ख्याल आता है ऐसे में अगर आप भी किसी लडक़ी को इंप्रेस करना है तो उसके सामने लाल रंग की टीशर्ट या शर्ट पहनकर जाएं जिससे आप उन्हे बेहद खूबसूरत लगेंगे आपकों बतादें की इस तरह का रंग वैसे भी प्यार की निशानी माना गया है ऐसे में अगर आप उनसे पहली बार ही मुलाकात कर रहे है तो आप पहली मुलाकात पर इस कलर का शर्ट या फिटनेस अच्छी है तो टीशर्ट जरूर पहनें