स्किन फिट ड्रेस में स्पॉट हुईं किम, तस्वीरें देख फैंस ने की जमकर तारीफ
टीवी रियलिटी स्टार किम कार्दशियन हमेशा ही अपने हॉट लुक के कारण चर्चा में रहती है। वे कई बार बेहद बोल्ड ऑउटफिट्स में नजर आई है। समय समय पर उनकी कोई ना कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी ही रहती है। हाल ही में एक बार फिर किम की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हे देख कर सभी दंग रह गए। दरअसल, किम न्यूयॉर्क में स्पॉट हुईं।
इस दौरान वह पिंक कलर की स्किन फिट ड्रेस पहने हुए बेहद आकर्षक और हॉट अंदाज में नजर आईं। 37 वर्षीय किम ने अपनी बॉडी को काफी मेंटेन कर रखा है और वे हमेशा ऐसे ही कपड़ों को चुनाव करती हैं जिनके कारण वे चर्चा में भी रहती हैं।
उन्होने कातिलाना अंदाज के साथ पोज दिए। किम ये हॉट अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया। ड्रेस के साथ किम ने ब्लैक बूट्स को चुना और फ्लिक्स के साथ बन बना अपने लुक को पूरा किया
किम का मेकअप काफी मिनिमल था। न्यूड मेकअप उनके इस ओवरऑल लुक के साथ काफी फब रहा था। जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई तो फैंस के बीच हंगामा मच गया।
ऐसा पहली बार नहीं है जब किम ने कोई ऐसी फोटो फैंस के साथ शेयर की है। इस से पहले भी वे अपनी इस यारह की फोटोज फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करती आई हैं।
वहीं उनके करियर के बारे में बाते करें तो किम हॉलीवुड एक्ट्रैसेस के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और मॉडल्स के लिए रोल मॉडल रही हैं।