हर महिला को चमकदार और चमकती त्वचा पसंद होती है लेकिन इन दिनों सूरज और प्रदूषण की वजह से गोरी त्वचा बनाए रखना थोड़ा मुश्किल होता है। घर में कुछ DIY फेसपैक का इस्तेमाल करके सांवली त्वचा में भी रंगत लाई जा सकती है। सांवली त्वचा को साफ़ करके गोरा दिखाने में ये होममेड फेस पैक्स बेहद कारगर साबित होते हैं। आइए जानें त्वचा में निखार लाने के लिए तैयार किये जाने वाले फेस पैक्स और उन्हें बनाने के तरीकों के बारे में।

पपीता और एग व्हॉइट फेसपैक

आवश्यक सामग्री
पापीते का पल्प- 4 चम्मच
दही-2 चम्मच
सेब का सिरका- 2 चम्मच
एग व्हॉइट - 1 अंडे की

बनाने का तरीका
सबसे पहले अंडे को तोड़कर उसका सफ़ेद भाग अलग कर लें।
पके हुए पपीते को मिक्सर में पीसकर पल्प तैयार करें।
एक बाउल में एग व्हॉइट और पपीते का पल्प डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
तैयार पेस्ट में दही और एप्पल वेनेगर मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।
इस्तेमाल का तरीका
चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन्ज़र से साफ़ करें।
पूरे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से फेस पैक लगाएं।
लगभग 20 मिनट तक पैक लगाए रखें।
पैक सूखने पर चेहरा अच्छी तरह से पानी से धो लें।
इस फेस पैक का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें और चेहरे की रंगत संवार सकते हैं।


Related News