Skin Care Tips: अपनी ऑयली त्वचा का ध्यान रखने के लिए अपनाए ये आसान तरीके !
वर्तमान समय में त्वचा से जुड़ी समस्या से सभी लोग परेशान हैं मौसम में जरा सा भी बदलाव होने पर इसका प्रभाव सबसे पहले हमारी त्वचा में नजर आने लगता है। वर्तमान समय में मौसम में बदलाव आने लगा है और हल्की ठंड महसूस होने लगी है ऐसे में ऑयली त्वचा वाले लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि ऑयली त्वचा वाले लोगों को त्वचा से जुड़ी समस्याओं का ज्यादा सामना करना पड़ता है। ऐसा मौसम हमारी सेहत के लिए ही नहीं बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी ठीक नहीं माना जाता। ऑयली त्वचा वाले लोगों के लिए इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनको अपनाकर वह अपनी त्वचा का ख्याल रख सकते हैं। आइए जानते है विस्तार से इन तरीकों के बारे में -
* क्लीनजिंग करें :
हमारी त्वचा में सीबम का उत्पादन अगर बढ़ने लगता है तो इसकी वजह से हमारी त्वचा पर एक्स्ट्रा ऑयल नजर आने लगता है। त्वचा से इस एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने चेहरे को दिन में कम से कम दो या तीन बार साफ करें इसके लिए आप मार्केट में अपनी स्किन के टाइप के हिसाब से कोई अच्छा सा फेस वॉश ये क्लींजर का इस्तेमाल कर ले।
* त्वचा की करें स्क्रबिंग :
हमारी त्वचा पर ऑयल और गंदगी के जमा होने की वजह से पिंपल्स और मुंहासों की समस्या होने लगती है जिसकी वजह से त्वचा पर डार्क स्पॉट्स बनने लगते है। यदि आप भी फेस्टिव सीजन में अपनी त्वचा को खूबसूरत और साफ रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हफ्ते में कम से कम 2 बार अपनी त्वचा को अच्छी तरह स्क्रबिंग जरूर करनी चाहिए।
* फेस मास्क का करें इस्तेमाल :
आप अपनी त्वचा को साफ करने के अलावा त्वचा के लिए फेस मास्क के जरिए एक्स्ट्रा देखभाल भी करनी चाहिए. ऑयली त्वचा वाले लोगों को हफ्ते में कम से कम एक बार अपने चेहरे पर फेस मास्क जरूर लगाना चाहिए। ऑयली त्वचा वाले लोगों के लिए कॉफी और शहद का फेस मास्क बहुत फायदेमंद होता है।
* अल्कोहल फ्री टोनर का करें इस्तेमाल :
हमारी त्वचा पर टोनर का इस्तेमाल करने से उसे रिपेयर होने में मदद मिलती है. टोनर का इस्तेमाल करके त्वचा के पोर्स में जमा गंदगी को दूर किया जा सकता है और बेहतर निखार पाया जा सकता है आप अपनी स्किन केयर में नियमित रूप से रोज वाटर के टोनर को इस्तेमाल करें। और एलोवेरा जेल टोनर हर तरह की स्किन वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हर तरह की स्किन के टाइप को सूट करता है।