Skin Care Tips: जली हुई त्वचा से राहत पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, जल्द मिलेगा आराम !
आपने देखा होगा कि कई बार लोगों की लापरवाही की वजह से जल जाती है। जिसकी वजह से काफी दर्द का सामना करना पड़ता है। त्वचा की जलने की समस्या का सामना महिलाओं को अक्सर करना पड़ता है। महिलाएं अक्सर गैस के चूल्हे पर खाना बनाते समय इस समस्या का सामना करती रहती है। कई बार बच्चे भी कई लापरवाहियों की वजह से त्वचा के जलने का सामना करते रहते है। त्वचा के जलने पर इस कंडीशन में लोग होम रेमेडीज को ट्राई करने में अक्सर कई गलतियां करते हैं। लोगों में जली हुई त्वचा पर टूथपेस्ट लगाने का नुस्खा बहुत प्रचलित है। आईएस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कि त्वचा के जल जाने पर आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं। आइए जानते है विस्तार से -
* त्वचा के जलने पर करें ये उपाय :
1. त्वचा के जलने पर यदि आप कोई घरेलू उपाय अपनाना चाहते हैं तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि एलोवेरा जेल में एंटीबैक्टीरियल गुण सहित कई अन्य तत्व मौजूद होते हैं जो त्वचा पर होने वाले घाव को जल्दी भरने में कारगर होते हैं।
2. त्वचा की जलने पर छाले ना हो इससे बचने के लिए आप सोचा कि जलने पर तुरंत शहद का घरेलू उपाय अपना सकते हैं इसके लिए आप पहले चोट लगने पर उपयोग की जाने वाली पट्टी का उपयोग करके उस पर शहद लगाकर इसे सीधे जले हुए स्थान पर रखें और पूरे दिन में तीन से चार बार समय-समय पर पट्टी को बदलते रहे।
3. यदि त्वचा जल जाए तो उस पर तुरंत ठंडा पानी डालना शुरू कर देना चाहिए और ऐसा कम से कम 10 मिनट तक करते रहे। जली हुई त्वचा पर कभी भी बर्फ लगाने की गलती ना करें क्योंकि बर्फ है आपको राहत तो मिल सकती है लेकिन इसका इस्तेमाल करने से आपके शरीर में खून का प्रवाह रुकने लगता है।
* त्वचा के जल जाने पर भूल से भी ना करें ये गलतियां :
1. कई बार देखा जाता है कि त्वचा के जल जाने पर अधिकतर लोग चोट को खुला छोड़ देते हैं। हेल्थ एक्सपोर्ट के अनुसार त्वचा पर आने वाली ऐसी चोट में कीटाणु जमा होने लगते हैं। इसके बजाय आप अपनी त्वचा पर पट्टी करें और त्वचा को रिपेयर होने दें तथा इसके अलावा डॉक्टर की सलाह पर एंटीबॉयोटिक्स का सेवन करें।
2. कई बार देखा जाता है कि छोटे बच्चे की स्किन किसी कारण से जल जाती है तो लोग अधिकतर घरेलू उपाय अपनाने लगते हैं लेकिन आपको यह गलती नहीं करनी है और बच्चों की त्वचा के जल जाने पर आप उसे घरेलू उपाय अपनाने की बजाय सीधे चाइल्ड स्पेशलिस्ट के पास लेकर जाएं।