सिर्फ खर्च करे 5 रुपए फिर देखे कैसे मोती की तरह चमकते है दांत
सच कहा जाए तो चेहरे की मुस्कुराहट ही आपकी पहली पहचान है। चमचमाते सफेद दांत किसको पसंद नहीं हैं लेकिन खान पान और सफाई की लापरवाही के चलते कई लोगों के दांतों में कीड़े लग जाते हैं। इसलिए हम आपको एक ऐसी उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करके आप चुटकियों में अपने दांत के कीड़े को जड़ से हटा देंगे।
दरअसल हम दांतों में लगे कीड़े को हटाने का जो तरीका बताने जा रहे हैं वो आयुर्वेद पर आधारित है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप बाजार से 5 रुपए का चूना तथा 5 रुपये की फिटकरी लेकर आ जाएं। अब आप एक चुटकी चूना में एक चुटकी फिटकरी मिलाकर इसमें पानी डालकर एक गाढ़ा कर पेस्ट तैयार कर लें।
इस पेस्ट को ब्रश की मदद से अपने दांतों में लगाएं और अच्छे तरीके से ब्रश करें। इस विधि का तीन से चार बार प्रयोग करने के बाद ही आपको अपने दांत में अंतर नजर आने लगेगा एवं आपके दांत के सभी कीड़े हट जाएंगे। साथ ही साथ आपके दांत मोती की भांति चमकने भी लगेंगे।