सावरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) का 10वां ट्रांच आज से खुल रहा है. नये कैलेंडर ईयर में यह पहला मौका होगा, जब लोगों को कम दाम में अपनी सहूलियत के हिसाब से सोना खरीदने का मौका मिल रहा है. आज यानी 11 जनवरी से शुरू हो रहा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सब्सक्रिप्शन 15 जनवरी तक के लिए खुला रहेगा.


भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने SGB के 10वें ट्रांच के लिए भाव 5,104 रुपये प्रति ग्राम तय किया है. इसके साथ ही ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन और डिजिटल पेमेंट पर ग्राहकों को प्रति ग्राम 50 रुपये की स्पेशल छूट मिलेगी. जानकारों का मानना है कि गोल्ड में निवेश करने का सबसे बेहतर तरीका एसजीबी ही है.

गोल्ड बॉन्ड पर सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. निवेशकों को गोल्ड बॉन्ड के बदले लोन लेने की भी सुविधा है. पूंजी और ब्याज दोनों की सरकारी (सॉवरेन) गारंटी मिलती है. इंडिविजुअल को लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स नहीं देना होगा. कर्ज लेने के लिए गोल्ड बॉन्ड का इस्तेमाल कोलेट्रल के रूप में किया जा सकता है. इसके अलावा गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर टीडीएस (TDS) भी नहीं कटता है. इस स्कीम के तहत न्यूनतम 1 ग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है.

Related News