लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों हींग कई आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होती है जिस कारण यह हमारे लिए औषधि का कार्य भी करती है। आयुर्वेद के अनुसार हींग का पानी कई स्वास्थ्य समस्याओं में राहत पहुंचाता है। आज हम आपको हींग के पानी से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.दोस्तों छोटे बच्चों के पेट में दर्द या कब्ज होने पर हींग का पानी नाभि में लगाने से बच्चे को राहत मिलती है।

2.आयुर्वेद के अनुसार हींग का पानी का सेवन करने से भूख लगने लगती है, साथ ही कब्ज और एसिडिटी की समस्या में भी राहत मिलती है।

3.दोस्तों त्वचा में कांच या कांटा चुभ जाने पर हींग का पानी लगाने से चुभी भी हुई चीज बाहर निकल जाती है।

Related News