Photo Credit:BeBeautiful

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए त्वचा की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आपको बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट भी आसानी से मिल जाते हैं। इसके अलावा अगर बात शादी के दिन की करें तो इस दिन चेहरे की त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए सभी लोग कई तरह के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की शादी के दिन चेहरे की त्वचा को चमकदार बनाने के लिए आप घरेलू चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि बाजार में मिलने वाली ब्यूटी प्रोडक्ट केमिकल युक्त होने की वजह से हमारी त्वचा के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं। ऐसे में अगर आने वाले दिनों में आपकी भी शादी है और आप शादी वाले दिन खूबसूरत और चमकदार त्वचा पाना चाहते हैं तो आप इस घरेलू नुस्खे को अपना सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते है इस होममेड फेस पैक के बारे में विस्तार से -

Photo Credit:News24 Hindi
* होममेड फेस पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :

1. चंदन पाउडर
2. एलोवेरा जेल
3. गुलाब जल

Photo Credit:HerZindagi
* होममेड फेस पैक बनाने का आसान तरीका :

1. शादी से पहले त्वचा पर प्राकृतिक रूप से निखार लाने के लिए यह फेस पैक बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में करीब 2 से 3 चम्मच तक चंदन पाउडर की डालें।
2. इसके बाद आप इसमें एलोवेरा के पौधे से पत्तों को छीलकर इसमें से जेल को निकाल लें।
3. अब आप इसके साथ ही इसमें 2 से 3 चम्मच गुलाब जल की मिला लें।
4. इसके बाद आप इन तीनों चीजों को मिक्स करने के बाद ब्रश की मदद से चेहरे पर लगा लें।
5. अब आप इसे लगाने के लिए आप ब्रश की सहायता ले सकती हैं।
6. इसके बाद आप इस पैक को करीब 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
7. अब आप साफ पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें।
8. बता दें की यह नुस्खा चेहरे की त्वचा को ग्लोइंग रखने में सहायता करेगा।
9. बेहतर परिणाम पाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।

Related News