Skin care: काली मिर्च के ये फेसपैक आपके चेहरे को देंगे गोरापन और निखार
किचन में रखा हुआ काली मिर्च का यूज सिर्फ भोजन में ही नहीं किया जाता। इसके बने फेसपैक आपके चेहरे को बेदाग़ और गोरा बनाने में बहुत कारगर होते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फेसपैक लाएं हैं। जिनका यूज करने पर आपकी त्वचा में नया निखार आ जायेगा। आइये जानते हैं इनके बारे में।
1 – काली मिर्च और दही का फेसपैक: इसके लिए आपको आधा चम्मच काली मिर्च का पाउडर तथा 2 चम्मच दही लेनी होती है। इस फेसपैक को बनाने के लिए आप दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें तथा इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं रखें। बाद में आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इस पेस्ट से आपने चेहरे में नया निखार आएगा तथा बढ़ती उम्र के चिन्ह भी हल्के हो जायेंगे।
2 – काली मिर्च और शहद का फेसपैक: इसको बनाने के लिए आपको एक चम्मच शहद तथा आधा चम्मच शहद लेना होता है। इन दोनों चीजों को आप आपस में मिला लें तथा मिश्रण को 25 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें। उसके बाद अपने चेहरे को ताजे पानी से धो लें। इस फेसपैक को लगाने के बाद आपकी त्वचा में गज़ब का निखार आ जाता है।