बढ़ती उम्र के साथ चेहरे की समस्या होने लगती है। जैसे चेहरे पर झुर्रियों की समस्या, डेग धब्बे आदि लेकिन आज हम आपको ऐसा उपाय बता रहे है जो आपके बहुत काम आने वाला है, टमाटर और दही से बना फेस मास्क आपको इन समस्याओ से छुटकारा देगा।

टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता हैं। टमाटर फेस के डेग धब्बों को साफ करने में मदद करता है, महंगे हेयर प्रोडक्ट्स पर पैसे बर्बाद करने की बजाय थोड़ी सी मेहनत करिए और टमाटर से चेहरे को शाइनी बनाइए।

टैनिंग से बचने के लिए आपको टमाटर, नींबू और दही का एक ऐसा फेसपैक बता रहे हैं जिसके 10-12 दिन तक नियमित इस्तेमाल से आप टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं।

फेसपैक बनाने और लगाने का तरीका

एक ब्लैंडर में, कटा हुआ एक टमाटर, थोड़ा दही और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। कोशिश करें की दही गाढ़ा लें, ताकि फेसपैक चेहरे पर टिक पाए।
इस पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
अब ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

Related News