Skin care: स्किन सम्बन्धी कई समस्याओं से निजात दिलाएगा केले का छिलका, इस तरह लीजिये उपयोग में
केला कई पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है केला का सेवन सेहद के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, लेकिन आज हम बात करेंगे केले की छिलके की ये भी बहुत फायदेमंद है स्किन से जुडी कई समस्या को केले का छिलका दूर कर सकता है। तो चलिए जानते है इसे इस्तेमाल करने का बेहतर उपाय।
झुर्रियों की मिटाने के लिए: केले के छिलको में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जिससे ये झुर्रियों की मिटाने में मदद करता है केले के छिलके को पीसकर इसमें 2 चम्मच बादाम का तेल मिलाये और इस पेस्ट को फेस पर लगाए 20 मिनट बाद धो ले।
डार्क सर्किल के लिए: आँखों के नीचे डार्क सर्किल के लिए केले के छिलके को पीस ले और इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर आँखों के नीचे लगाए, और सुख जाने पर धो ले।
मुंहासे दूर करने के लिए : मुंहासे दूर करने के लिए केले के छिलके पर शहद लगकर इसे मुहासों पर हल्के हाथ से मसाज करें कुछ ही दिनों में मुंहासे नज़र नहीं आएंगे।