इंटरनेट डेस्क: प्यार का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है ऐसे में अगर किसी को जीवन भर के लिए वही साथी मिल जाए जिससे वह बेहद प्यार करते है तो उनकी खुशियां दुगुनी हो जाती है ऐसे में हर किसी की ख्वाहिश होती है की वह जिनसे प्यार करें उनसे ही शादी करें शादीशुदा लाइफ बेहद रोमांटिक होती है इसमें प्यार भी है तो बीच बची में नोकझोंक भी देखने को मिलती है ऐसे में कई बार लोगों को लगता है की वह कुंवारे ही अच्छे थे उसका मजा ही कुछ और है ऐसे कई लोगों के मन में विचार जरूर आता है


ऐसे में आज हम आपकों बतादें की इस बात को एक स्टडी ने भी साबित कर दिया है उसके अनुसार कुंवारे लोग मैरिड लोगों की अपेक्षा अधिक खुश रहते है यहीं नहीं कुंवारे लोग अपनी जिंदगी को भी शान से जीते है, इसके पीछे कई कारण होते है मेरिड कपल के बजाय सिंगल्स की लाइफ अधिक बेहतर और खुशहाल होती है ये स्टडी ने माना है साथ ही उनकी सोशल लाइफ भी अच्छी होती है


जहां शादी के बाद दोस्तों की संख्या कम होती है तो वहीं सिंगल लोगों के दोस्त अधिक होते है, यहीं नहीं सिंगल लोगों के पास शादीशुदा लोगों की तुलना में अधिक पैसे होते है और करियर में वह ज्यादा सफलता भी पाते है शादीशुदा से ज्याद कुंवारे लोग खुद के ऊपर खर्च भी अधिक करते है वहीं शादीशुदा लोग सेविंग पर ज्याद ध्यान देते है यहीं नहीं सिंगल लोगों के पास अपने लिए बहुत सारा समय होता है तो वहीं शादीशुदा लोगों के पास हर वक्त समय की कमी रहती है समय होता है जबकि शादीशुदा लोगों की जिंदगी अपने परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने में निकल जाती है

Related News