सिंपल साड़ी भी दिखेगी लाखों में एक, जब वियर करेंगी इस तरह के ब्लाउज
फैशन की बात करे तो ये हर दिन बदलता रहता है। फैशन में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। वैसे साड़ी की बात करे तो ये फैशन में हमेशा ट्रेंड में रहता है। साड़ी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं रहता बस डिफरेंट और यूनिक लुक पाने के लिए ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करें। अगर आपके पास सिंपल साड़ी है और आप ग्लैमरस लुक चाहते है तो इस तरह की ब्लाउज़ बनाएं।
आजकल इंडोवेस्टर्न लुक्स काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह का ब्लाउज ही इस लहंगे को स्टाइलिश लुक देगा। ये लहंगा बिल्कुल सिंपल है। लेकिन इसके साथ थोड़ा सा भी ग्लैमर टच लाना हो तो स्टाइलिश ब्लाउज के साथ ही पहनें।
ग्रीन कलर के इस ब्लाउज की बैक बिलकुल उलटे हार्ट की तरह डिजाइन की गयी है। जो काफी शानदार लग रही है। इसे गोल्डन कलर की पतियों से डिजाइन किया गया है।