पीरियड्स को आगे बढ़ाने के लिए क्या आप भी लेती है गोली, तो जरूर जाने इसके फायदे है या नुकसान
लाइफस्टाइल डेस्क: हेल्थ से जुड़ी हर बात का खास ध्यान पुरुषों की तरह महिलाओं को भी रखना भी बेहद जरूरी है वैसे देखा जाए तो खासकर महिलाओं के लिए अपनी सेहत को लेकर किसी भी तरह की गलती करने से बचना चाहिए हर समय अच्छी लाइफस्टाइल के साथ साथ सेहत को लेकर भी सतर्क रहना चाहिएमहिलाओं को हर महीने मासिक धर्म के दर्द से गुजरना पड़ता है जो आम है ये एक उम्र के बाद हर लडक़ी में देखा जाता है, वहीं आज के समय में ये भी ज्याद देखा जा रहा है की अगर किसी ट्रिप पर जाना हो या कोई शादी अटेंड करनी हो तब पीरियड्स हमेशा गलत टाइम पर आ जाते हैं जिसके बाद कुछ लड़कियों और महिलाओं को गुस्सा आ जाता है इन फंक्शन्स को इंजॉय करने के लिए बहुत सी औरतें कुछ घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करती है तो कई लड़कियां दवाइयों का सेवन करती हैं जिससे पीरियड्स की डेट आगे बढ़ सके पर क्या आप जानते है इसके क्या नुकसान आपको भुगतने पड़ सकते है नहीं ना आज हम आपकों बताते है.
जानकारी के लिए आपकों बतादें की महिलाओं की पीरियड साइकिल 28 दिनों की होती है, ऐसे में अगर आपके पीरियड्स का कोई फिक्स समय नहीं है या यह कभी भी आ जाते हैं तो आपकों जल्द से जल्द महिला चिकित्सक से सलाह लेने की जरूरत हैकई महिलाएं और यंग लड़किया पार्टी या घर के फंक्शन के लिए दवाईका सेवन कर लेती है पर इससे हार्मोन इम्बलेंस हो जाते है जिसकी वजह से पीरियड्स 2 महीने या इससे भी ज्यादा समय के बाद आते हैं यहीं नहीं ऐसा करने से अनियमित पीरियड्स की समस्या हो सकती है, दरअसल जब 28.30 दिन का चक्र बिगड़ता है तो ओव्यूलेशन में गड़बड़ होने लगती है जिसके कारण महिलाओं की प्रजनन प्रणाली पर इफैक्ट पड़ता है
यहीं नहीं पीरियड्स बंद करने वाली दवाइयों के सेवन से कई बार महिलाओं को हैवी ब्लीडिंग की शिकायत भी होने लगती है और दर्द असहनीय रूप लेने लगता है