श्रीकृष्ण को पहली नजर में हुआ था राधा से प्यार, कुछ ऐसे हुई थी इनकी पहली मुलाकात
प्रेम को सही तरीके से परिभाषित करने के लिए राधा-कृष्ण के अतिरिक्त कोई दूसरा नाम नहीं मिल सकता। हिंदू धर्मग्रंथों में जहां एक तरफ राधा-कृष्ण को प्रेमी-प्रेमिका के रूप में दर्शाया गया है, वहीं आध्यात्मिक दृष्टिकोण से इन्हें एक ही माना गया है। राधा-कृष्ण के प्रेम से जुड़ी बातों को आज भी हर कोई जानना चाहता है। कुछ लोग यह प्रश्न करते हैं कि जब कृष्ण अपनी प्रेमिका राधा से इतना प्रेम करते थे, तो उनसे शादी क्यों नहीं की। इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि राधा और कृष्ण की पहली मुलाकात कहां हुई थी।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि कृष्ण से राधा उम्र में 11 माह बड़ी थीं। एक बार राधा अपनी मां कीर्ति के साथ नंदगांव आईं थी। उस दिन श्रीकृष्ण का जन्मदिन था। कहा जाता है कि जब दोनों ने एक दूसरे को पहली बार देखा, उसी दिन से इनके बीच प्रेम की शुरूआत हुई।
राधा कृष्ण के प्यार में इतनी दीवानी थीं कि वह किसी अन्य को उनके पास नहीं जाने देती थी। कृष्ण के प्रेम के लिए एक बार राधा ने गोपियों की परीक्षा भी ली थी। इसके लिए राधा ने एक अग्निकुंड बनाया था, तथा सभी गोपियों को उसमें कूदने को कहा था।
राधा ने कहा- अगर तुम लोग कृष्ण को मुझसे ज्यादा प्रेम करती होगी, तो जलकर भस्म हो जाओगी। इसके बाद सभी गोपियां अग्निकुंड में कूदती हैं, लेकिन एक भी नहीं जलती हैंं। तब कृष्ण कहते हैं कि इन सभी गापियों में तुम्हारा ही वास है राधा। हर प्रेम करने वाले जीव में तुम्हारा ही वास है। गौरतलब है कि राधा-कृष्ण के प्रेम को लेकर सहस्रों कथाएं प्रचलित हैं। अगर इनके प्रेम का वर्णन किया जाए तो सदियां बीत जाएंगी।