बिस्किट में छेद क्यों बने होते हैं, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज पूरी दुनिया में अलग-अलग फ्लेवर के बिस्किट बनाए और बेचे जाते हैं। दोस्तों कई बिस्किट ऐसे भी है जो पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुके हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि लगभग सभी बिस्कुट में एक बात कॉमन होती है और वह है बिस्किट के ऊपर छेद होना। जी हां दोस्तों दुनिया में लगभग सभी बिस्किट में आपको छेद देखने को मिल जाएंगे, हालांकि इसके पीछे की वजह के बारे में अधिकतर लोगों को बहुत कम मालूम होता है। दरअसल दोस्तों बिस्किट में छेद इसलिए बने होते हैं ताकि बिस्किट को सेकते समय इसकी भाफ आसानी से बाहर निकल जाए, जिससे कि बिस्किट में टूट-फूट और दरार ना हो सके। जी हां दोस्तों बिस्किट को टूटने से बचाने के लिए ही उसमें छेद किए जाते हैं।