शॉर्ट अनारकली का लेटेस्ट ट्रेंड, सलवार और शरारा के साथ वियर कर दिखे स्टाइलिश
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। एेसे में सबसे मुश्किल काम है वेडिंग के लिए परफैक्ट आउटफिट चुनना। अगर आप इस वेडिंग सीजन ट्रेंडी और डिफरेंट ऑउटफिट की तलाश में है तो आज हम आपके लिए एक ट्रेडी फैशनेबल ड्रेस लेकर आये है जिसे वियर कर आप वेडिंग में सबसे अलग दिख सकते है। वैसे तो ज्यादातर वेडिंग के लिए लड़कियां लहंगा या गाउन चूज करती है लेकिन अगर आपको डिफरेंट दिखना है तो इस बार कुछ अलग ट्राई करें,जिसमें आप कम्फर्टेबल भी रहें।
इन दिनों शॉर्ट अनारकली सूट ट्रेंड में हैं। इसे आप अलग-अलग तरीके से वियर कर सकती है। शार्ट अनारकली सूट को आप धोती, प्लाजो और सलवार के साथ पहन सकती है। यह देखने में काफी स्टनिंग और कम्फर्टेबल लगता है।
आजकल बॉलीवुड में भी यह ट्रेंड जोरो-शोरों पर है। वेडिंग और इवेंट में आपने बॉलीवुड दीवाज को शॉर्ट अनारकली को अलग-अलग तरीके से कैरी करते देखा होगा। अगर आप भी इस तरह की ड्रेस अपने लिए लेना चाहटी है तो एक झलक डाले इन तस्वीरों पर।