बहुत जल्द रंगों का त्योहार होली आने वाला है और हम सब बड़ी ही बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे है। भारतीय लोगो के लिए यह त्यौहार बहुत खास माना जाता है। हिन्दू धर्म के अनुसार यह पर्व 2 दिन तक मनाया जाता है। आप सभी को बता दें कि होलिकादहन के दिन लकड़ी के ढेर की पूजा की जाती है, और उसकी परिक्रमा करते हैं वहीं होली वाले दिन रंगों, अबीर और गुलाल से होली खेली जाती है।

आप सभी को बता दें कि इस बार होली गुरुवार, 21 मार्च 2019 को खेली जाएगी। आप सभी को बता दें कि होली एक पवन त्यौहार माना जाता है। कहते हैं, होली के दिन अगर आप धन के लिए ऐसा उपाय करते है तो आपके घर धन की वर्षा होगी।

धन की कमी को दूर करने के लिए होली की रात चंद्रमा के उदय होने के बाद अपने घर की छत पर खड़े हो जाएं। फिर चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे तथा कुछ मखाने रखकर शुद्ध घी के दीपक के साथ धूप एवं अगरबत्ती अर्पित करें। अब दूध से चंद्रमा को अर्घ्य दें, अब इसके बाद सफेद मिठाई तथा केसर मिश्रित साबूदाने की खीर अर्पित करें। आईएस करने से आपकी हर परेशानी दूर हो जाएगी।

Related News