देखिए ऐसे सुंदर लहंगे के डिजाइंस जो देखे वो देखता रह जाए
शादी के वक्त दुल्हन के साथ-साथ सभी की निगाहें उसकी बहन पर भी टिकी होती है, इसलिए दुल्हन या दूल्हे की बहन अपने लिए खास व ट्रैंडी लहंगा डिजाइन लेकर आये है। किसी करीबी शादी हो या आप खुद अपनी शादी फंक्शन्स में सबसे खूबसूरत लहंगा चाहती हों तो आपको ऐसे लहंगे जरूर ट्राई करने चाहिए। शादी फंक्शन्स में सबसे खूबसूरत लगना चाहती हों तो आपको ऐसे लहंगे जरूर ट्राई करने चाहिए। लहंगे जिनके डिजाइन हम आपको आज दिखा रहे है वो सभी भारी भरकम और भड़कीले डिजाइन ना होकर सिम्पल लेकिन स्टाइलिश है।
अगर आप भी अपने लिए बेस्ट लहंगा चाहती है तो यह पिच मिरर वर्क वाला लहंगा सिंपल होने के बावजूद भी एलीगेंट लुक देगा। बहन या भाई की शादी में फुल अट्रेक्शन पा सकती है। इस लहंगे का ब्लाउज भी डिजाइनर है और दुपट्टा भी एकदम यूनिक है।
इस लहंगे को देखें ये ज्यादा भारी भरकम नहीं है। लेकिन इसका डिजाइन इतना प्यारा है कि आप इसे किसी भी हैवी फंक्शन पर पहन सकती हैं। इस लहंगे को आप दिन के समय हल्दी या संगीत आदि के मौके पर पहन सकती हैं। ये बहुत भड़कीला नहीं है लेकिन काफी आकर्षित है।