शिल्पा शेट्टी के पास सिर्फ इंडियन ही नहीं वेस्टर्न ड्रेस का भी है बहुत ही शानदार कलेक्शन
इंटरनेट डेस्क। शिल्पा शेट्टी हमेंशा अपने फैशन सेंस और अपने साड़ी स्टाईल के कारण जानी जाती है। उनके स्टेटमेंट लुक और गलैमर्स स्टाईल के कारण उन्हें हमेंशा हर लडक़ी फॉलो करती है।
शिल्पा का लुक हमेंशा डिफरेंट साड़ी के कारण टॉपिक पॉइट बना रहता है। लेकिन आज हम शिल्पा के वेस्टर्न अंदाज की हो तो शिल्पा का ये अंदाज भी बेहद डिफरेंट और यूनिक होता है। इंडियन हो या वेस्टर्न शिल्पा का हर लुक बहुत ही खास होता है।
दरअसल हालहि में शिल्पा एक इंवेट का हिस्सा रही जहां वह cobalt blue की ड्रैस को अपने मोनोक्रोम स्टाइल के साथ कैरी करें हुए थी। दरअसल शिल्पा एक ब्लूकलर का टॉप पहना हुआ था जिसके साथ शिल्पा ने स्ट्रिप स्कर्ट पहनी हुई थी। वही इस स्कर्ट के साथ बालों का पोनी टेल हेयरस्टाइल बनाया हुआ था। इस सिंपल लुक के साथ भी शिल्पा ने खुद को बहुत ाची तरह से मेकओवर किया था।
ऐसा नही है की शिल्पा पहली बार अपने वेस्टर्न आउटफिट में क्लासी पोज देते हुए दिखी हो उनका ये स्टाइल हमेशा से ही बेहद स्टाइलिश दिखा है जिसमें वह ग्लैमरस पोज देते हुए दिखी है। इससे पहले भी शिल्पा पीच कलर की ड्रेस में बहुत ही ग्लैमरस नज़र आई।