दिवाली के सुबह अवसर पर अपनों को तोहफे देकर बांटे खुशियां, किफायती दरों पर ख़रीदे ये गिफ्ट्स
दिवाली का त्योहार पूरे देशभर में उत्साह में मनाया जाता है, इस त्योहार पर लोग अपनों से मिलकर उन्हें त्योहार की बधाई तो देते ही हैं साथ ही, उन्हें गिफ्ट भी देते हैं लेकिन जब दिवाली गिफ्ट्स की बात आती है लोग अक्सर मिठाई ही उपहार के तौर पर देते हैं
अगर आप भी इस दिवाली अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों गिफ्ट में मिठाई देने वाले हैं तो अपना प्लान बदल लीजिए क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स के आइडियाज दे रहे है, जिन्हें आप कम बजट में भी खरीद सकते कर यूनिक उपहार के रूप में दे सकते है
1.घड़ी भी कर सकते हैं गिफ्ट-दिवाली पर गिफ्ट करने के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है,हाथों में पहनने वाली घड़ी मार्केट में हजारों की कीमत में मिलती है,हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर चल रही सेल में आप बहुत कम खर्च में घड़ी ले सकते हैं
2.ज्वेलरी भी बेस्ट ऑप्शन-एक महिला के लिए ज्वेलरी से अच्छा गिफ्ट क्या हो सकता है,ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर चल रही सेल में 150 रुपये में आपको ढेर सारी ज्वेलरी मिल जाएंगी, ऐसे में आप अपनी पसंद के मुताबिक ज्वेलरी खरीद करअपने दोस्तों को दिवाली का तोहफा दे सकते हैं
कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर आउटफिट की सेल लगी हुई है,आप चाहें तो कम बजट में जीन्स या टॉप खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं
घर सजाने के लिए हम अक्सर शोपीस खरीदते ही हैं,इस दिवाली आप अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को एक सुंदर शोपीस गिफ्ट कर सकते हैं इसके लिए कई ऑनलाइन वेबसाईट पर आपको 500 रुपए तक बेहतर शोपीस मिल जाएंगे,आप चाहे तो गिफ्ट सेंटर जाकर इन्हें खरीद सकते हैं,बता दें कि ऑनलाइन कई तरह के ऑफर चल रहे होते हैं, जिससे आपको डिस्काउंट भी मिल जाएगा
आप दिवाली पर साड़ी भी गिफ्ट कर सकती हैं,आपको 500 रुपये से कम में भी ऑनलाइन ढेर सारी साड़ियां मिल जाएंगी,यहां हम आपको बता दें कि साड़ी खरीदने के लिए आप ऑनलाइन स्टोर का ही रुख करें