मौका कोई भी क्यों न हो शाहिद कपूर का ड्रेसिंग स्टाइल रहता है फिट, वायरल हुई ये लेटेस्ट तस्वीरें
इंटरनेट डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़कियां ही नहीं लडक़े भी अपने लुक को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहने लगे है कई लडक़े अपने पसंदीदा बालीवुड एक्टर के स्टाइल को हर समय कॉपी करना पसंद करते है जिससे वह हर मौके पर हैंडसम नजर आ सके इस समय बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म कबीर सिंह से सभी को अपना दीवाना बना रहे है एक्टर शाहिद कपूर भी अक्सर अपने डे्रसिंग स्टाइल के कारण खासे चर्च में बने रहते है वैसे फिलहाल इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं पर उनका स्टाइल हर समय बरकरार रहता है
जी हां प्रमोशन के दौरान शाहिद कपूर बेहद ही हैंडसम लुक में नजर आएं ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं उनके जैसा लुक तो शाहिद के लुक को आप भी कॉपी कर सकते है, इस लुक को देखकर लड़कियां दीवानी हो जाएगी सोशल मीडिया पर भी इस समय शाहिद का ये लुक खूब वायरल हो रहा है इससे पहले आपकों बतादें की शहिद की अपकमिंग फिल्म कबीर सिंह 21 जून को रिलीज होने वाली है
वैसे इस फिल्म के जरीए ही नहीं शाहीद हर समय अपने स्टाइल को लेकर खूब सुर्खियां भी बटोरते है फिल्म इश्क विश्क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले शाहिद अक्सर हैंडसम लुक में नजर आते है यही वजह है की आजकल की यंग जनरेशन उनके डे्रसिंग स्टाइल से आइडियाज लेना पसंद करते है