Bollywood Gossip: इस शर्त पर करीना कपूर ने की थी सैफ अली खान से शादी करने के लिए हां, अब तक मानते आ रहे हैं सैफ
अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ियों में से एक हैं। वह अक्सर अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के चलते सोशल मी़डिया पर छाए रहते हैं। 41 वर्षीय करीना कपूर खान दो बच्चों की मां हैं। बावजूद इसके वह अपनी फिटनेस को मेंटेन रखे हुए हैं। वह अपने परिवार के साथ-साथ फिल्मी सफर को बखूबी निभा रही हैं। वह दो बच्चों की मां बनने के बाद भी अक्सर अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज में नजर आती हैं। आज हम आपको करीना और सैफ की जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातों से रू-ब-रू करवाएंगे।
करीना ने नहीं किया धर्म परिवर्तन
मालूम हो कि साल 2012 में सैफ अली खान ने दूसरी शादी रचाई थी। करीना ने खुद से 10 साल बड़े सैफ संग रजिस्टर्ड मैरिज की थी। हालांकि पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली करीना को मुस्लिम के साथ शादी करके ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। करीना अपनी शादी से लेकर बच्चों के नाम तक के चलते विवादों में रहीं। सैफ से शादी के बाद करीना ने अपने नाम में ‘खान’ सरनेम जोड़ लिया था, हालांकि उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया। इस कारण वह अपने नाम में करीना कपूर खान लगाती हैं।
करीना ने रखी थी ये शर्ते
खबरों की माने तो जब सैफ ने करीना को शादी के लिए प्रपोज किया था तब एक्ट्रेस ने उनके आगे एक शर्ते रखी थी। दरअसल, करीना ने सैफ के आगे ये शर्ते रखी थी कि वह अपना धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी। खास बात तो यह है कि करीना की इस शर्ते को ना सिर्फ सैफ बल्कि उनकी मां और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने भी स्वीकार किया था। आज सैफ और करीना का परिवार दोनों धर्मों को बराबर सम्मान करता है। जहां करीना के घर में ईद का जश्न मनाया जाता है, तो वहीं दीवाली के मौके पर भी खूब धूम मचती है।
हाल ही में करीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गणपति बप्पा की पूजा करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में सैफ और करीना के साथ उनका बेटा तैमूर अली खान भी नजर आया था। इससे ये बात तो साबित होती है कि धर्म अलग होने के बावजूद भी दोनों ही एक-दूसरे के त्योहारों को सम्मान देते हैं। हालांकि कई मुस्लिम संगठनों द्वारा सैफ की कड़ी निंदा की गई थी। लेकिन अभिनेता को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता।
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान अपनी फिल्म भूत पुलिस को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता अर्जुन कपूर अभिनेत्री यामी गौतम और जैकलीन मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सैफ फिल्म विक्रम वेधा में अभिनेता ऋतिक रोशन संग काम करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक को पुष्कर-गायत्री द्वारा निर्देशित किया जाएगा, जिन्होंने ओरिजिनल तमिल फिल्म का निर्देशन किया था। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर महीने UAE में शुरू होगी। वहीं करीना फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम करते हुए नजर आएंगी।