Self test for covid: घर पर आसानी से कोरोना का टेस्ट कर 15 मिनट में पाएं रिजल्ट, जानें कैसे
देश में कोरोना का फैलाव अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में सभी के मन में यह संशय है कि उन्हें कोरोना हुआ है या नहीं. लेकिन अब आप घर बैठे ही जानकारी ले सकते हैं कि आपको कोरोना है या नहीं। अब ऐसा ऐप उपलब्ध है। जिसकी मदद से आपकी आवाज की जांच की जाएगी कि आप कोरोना से पीड़ित हैं या नहीं।
आप सिर्फ मोबाइल फोन से जान सकते हैं कि आपको COVID-19 है या नहीं। यह ऐप आपकी आवाज के जरिए इसकी जानकारी लेता है। उस ऐप का नाम वोकल चेक है। यह ऐप ऐप्पल आईफोन और एंड्रॉइड स्मार्टफोन दोनों के लिए है। इजरायल की टेक्नोलॉजी कंपनी VocalisHealth ने इस ऐप को विकसित किया है।
भारत में भी इस ऐप की टेस्टिंग की जा रही है। इसकी सटीकता दर 80 प्रतिशत से अधिक है। इसी साल फरवरी के महीने में वोकलिस हेल्थ कंपनी ने बृहन्मुंबई नगर निगम के सहयोग से नेस्को कोविड-19 सेंटर में 'ए क्लिनिकल स्टडी' का आयोजन किया था। इसमें 2 हजार लोगों ने हिस्सा लिया।