Rochak: इस दादी को देखकर छूट जाते हैं अच्छे- अच्छों के पसीने
लाइफस्टाइल डेस्क। दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो उम्र को भी मात दे चुके हैं और कई अनोखे कारनामे पूरी दुनिया के सामने दिखा चुके हैं। आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 90 साल की होने के बावजूद भी अपने अनोखे कारनामे से अच्छे अच्छों के पसीने छुड़ा देती है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि 90 साल की बुजुर्ग महिला ताकिशिमा है, जो पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर है ऐसे-ऐसे कारनामे करती है जिसको देखकर युवा भी हैरान रह जाते हैं। बता दे की जापान की रहने वाली ताकिशिमा अपनी फिटनेस से जवान लोगों के भी पसीने छुड़ा देती है।