Fashion tips : इस तरह से आप भी अपने दोस्त की शादी में गजरे के साथ दिख सकती हैं सबसे अलग
कुछ लड़कियां शादी के सीजन में अपने दोस्तों की शादियों में शामिल होने से कतराती हैं क्योंकि वो सोचती हैं कि वो कुछ भी पहने ले कोई उनको नोटिस नहीं करेंगा मगर आज हम आपको बताएंगे कि आप गजरे के साथ में कैसे अपने दोस्त की शादी में सबसे अलग दिख सकती हैं । तो चलिए अब आपको इसके बारे में बता दें । अगर आप किसी के दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए तैयार हैं तो बन के साथ मोगरे का गजरा ट्राई करें जो आपको बेहद सिंपल और स्टाइलिश लुक देगा ।
अगर आप भी इस लुक को अपनाएंगी तो ये वाकई में खास होगा. आप साड़ी, सूट या लहंगे पर गाजर से बन बना सकती हैं ।
इसके आगे आपको बता दें कि, यह हर तरह के भारतीय परिधानों पर बहुत अच्छा लगेगा। चेहरे के हिसाब से बन ट्राई करें।
अगर आपका चेहरा लंबा है तो राउंड विद साइड पार्टिंग आप इस लुक को मिडिल पार्टिंग के साथ अपना सकती हैं। अगर आप एक्ट्रेस की तरह दिखना चाहती हैं तो गजरा फ्रेश होना चाहिए, जिससे अच्छी महक आए न कि पूरी पार्टी में।