अदिति राव हैदरी की इस ब्लैक ड्रेस को देख आप बाकी ड्रेस को जायेंगी भूल
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
अदिति राव हैदरी इन दिनों रेड कार्पेट की हॉटेस्ट स्टार बनी हुई हैं। उनका रेड कार्पेट लुक देखकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे। इंडियन हो या वैस्टर्न उनका हर लुक बहुत ही गजब का होता है। लेकिन वेस्टर्न लुक की बात करें तो एक्ट्रेस में अदिति राव हैदरी अपने स्टाईल और फैशन के साथ हर किसी का दिल जीत लेती है।
हाल ही में अदिति राव हैदरी को ब्लैक कलर का वन पीस आउटफिट में देखा गया था जिसमें उनके आगे की तरफ हाई थाई स्लीट था और इस पर फ्लोवर प्रिंट हो रहा था। अदिति राव हैदरी की ब्लैक ड्रेस को देख आपका दिल खुश जायेगा।
ड्रेस के साथ उन्होनें झुमके पहने हुए थें और डार्क कलर की लिपस्टिक लगा रखी थी। हाथों में रिंग और ओपन हेयर के साथ वो काफी खूबसूरत नजर आ रहीं थी। ड्रेस के साथ हैवी जूलरी उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा था।