बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बहुत ही जल्दी फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान सारा डिफरेंट स्टाइल और आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। अभी हाल ही में सारा अली का लेटेस्ट लुक सामने आया है जिसमें वह काफी स्टाइलिश नजर आ रही है।

सारा अली खान एक इवेंट में बनारसी एथनीक सूट में नजर आईं, जिसमें वह सिंपल के साथ काफी स्टाइलिश लग रही थी। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था और बड़े-बड़े इयररिंगस पहने थे। सारा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए इसके साथ जुती कैरी की थी।

वही सारा की स्टेप मॉम यानि करीना कपूर भी सेम पैटर्न और सेम फैशन ब्रांड के आउटफिट को पहने हुए नजर आई। जहां सारा के कुर्ते को गोल गला और थ्री फॉर्थ स्लीव थी। वहीं करीना कपूर ने वी नेक, फुल स्लीव वाले कुर्ते को वाइन कलर की सिगरेट पैंट के साथ कैरी किया था।

जहां सारा ने बालों को खुला रखा था वहीं करीना ने पोनीटेल हेयरस्टाइल किया था और गोल्डन जूतियां पहनकर अपना लुक पूरा किया था।

Related News