गर्मी में ठंडी ठंडी लस्सी का मजा ही अलग है लेकिन आज हम बात करेंगे रोज लस्सी की जो इम्यूनिटी बूस्ट के साथ वजन भी कम करती है, तो चलिए आज जानते है गुलाब लस्सी की रेसिपी


सामग्री के लिए-

1 कप दही

2 बड़े चम्मच गुलाब की चाशनी

1 चम्मच पाउडर चीनी

आधा कप ठंडा पानी

सजाने के लिए-

गुलाब की पंखुड़ियां

तरीका-

1. ब्लेंडर में सभी सामग्री को ब्लेंड करें. इसे ठंडा करने के लिए कुछ देर फ्रिज में रखें.

2. गुलाब की पंखुड़ियों से सजाएं और ठंडा परोसें.

गर्मी के इस मौसम में आप इसे 1 गिलास की जगह काफी मात्रा में भी बना सकते हैं और अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शाम के नाश्ते के साथ भी आसानी से इसे पी सकते हैं और माहौल को खुशनुमा बना सकते हैं. तो देर किस बात की है अभी बनाइए ये मिनटों में बनने वाली रोज लस्सी और अपने परिवार और दोस्तों को दें एक बेहतरीन ट्रीट वो भी कम समय में ही.

Related News